Google AdSense, Bloggers द्वारा उपयोग किया जाने वाला सबसे लोकप्रिय मुद्रीकरण तकनीक है, फिर भी यह नए उपयोगकर्ताओं के लिए हमेशा भ्रमित बना रहता है।) इसके डैशबोर्ड का उपयोग आसान है और इसे समझने के लिए कई सहायता पृष्ठ भी मौजूद हैं, बावजूद इसके साइन अप करने, खाता स्वीकृत होने, खाता प्रतिबंध हो जाने, अनुकूलन और अन्य चीजों को लेकर मन में हमेशा सवाल उठते रहते हैं। यह सही है कि AdSense एक प्लग-एंड-प्ले विज्ञापन नेटवर्क है, लेकिन इसकी संभावनाओं का सही से लाभ लेने के लिए यह जरूरी है कि आप इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जाने। जिससे आप बहुत कुछ कर पाएंगे, वह भी बिना किसी निवेश के।
Google AdSense India में कैसे Pay करता है? क्या वे check से pay करते हैं या local bank transfer या wire transfer से या फिर EFT से?
AdSense अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरीके से भुगतान करता है। वे ईएफ़टी हस्तांतरण, चेक से और वेस्टर्न यूनियन क्विक कैश से भी भुगतान करते हैं। खासतौर पर भारत और पाकिस्तान जैसे देशों में यूएस।, यू.के., और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के ऐडसेंस खाते को मंजूरी नहीं दी जानी चाहिए। भारत में ऐसा स्पैम और नकली AdSense खाता का मुद्दा होने के कारण है। यह पोस्ट को लिखने का समय ( जनवरी 2019) भारत में, ऐडसेंस wire transfer से भुगतान प्रस्ताव है। वे आपकी कमाई को INR में परिवर्तित करते हैं औऱ फिर भुगतान करते हैं। दरया, AdSense की USD से INR रूपांतरण दर उच्च है, इसलिए आपके लिए यह एक मुद्दा नहीं बनेगा। AdSense टीम कई देशों के भुगतान विकल्प में वृद्धि कर रही है और उन्होंने पहले ही भारतीय प्रकाशकों के लिए wire transfer भुगतान विकल्प को जोड़ कर दिया है।

अगर आप एक new AdSense user है तो आप ko कुछ बातो का ख्याल रखना होगा जो की मैंने आप ko निचे बिस्तार से बताया है.
- AdSense में Sign up करते time अच्छे से check करे की सभी details सही है।
- आपअपनानामवहींडालेजोआपके Bank Account मेंलिखाहै। आपके AdSense Account पर name और आपके Bank Account में name same ही होना चाहिए।
- Sign up करते समय आपने जो address दिया है उस पर AdSense एक PIN भेजता है। यह payment से पहले एक तरह से address verification की तरह काम करेगा इस पिन ko आप अपने अद्सेंसे अकाउंट में डालेंगे तब ही आप का अद्सेंसे अकाउंट Verify होगा।
- Google AdSense wire transfer payment के साथ, आप दूसरे payee के नाम से भी payment माँगा सकते है.
- आप Google AdSense payment policies के बारे में अगर ज्यादा पड़ना चाहते है तो इसके लिए आप ko google adsense की Official guide भी देख सकते है।
- आप दिए गए month की 20th तक payment preference ko update कर सकते हैं।
- आप payment की minimum payout limit भी set कर सकते हैं औऱ यह 100$ से ज्यादा होने चाहिए।
आप official Google AdSense India Payment page पर मौजूद information का एक अंश नीचे भी पढ़ सकते हैं। पहले google अद्सेंसे भारत में Check के दुवारा payment करती थी पर अब Google Adsense पूरी india में wire transfer के दूर payment करती है जिसका कोई अलग से charge नहीं लगेगा। wire transfer कीओरसेभेजेगएपैसाके 05–10दिनोंकेअंदरपहुंचजानेचाहिए।wire transfer पूरे India service देने में सक्षम नहीं है। इसलिए अगर आप ऐसी location पर रहते हैं जहां वे wire transfer वाली service नहीं देते, तो फिर आप अपने बैंक से संपर्क करे और अपने अगल बगल वाले सहर के बैंक में पैसा मंगवा सकते है. और एक बात आप ko बता दू की अगर आप के बैंक में swift code नहीं है तो आप अपने बैंक में संपर्क करे और अपने बैंक के head branch का swift code मांग ले और अपने अद्सेंसे अकाउंट में use सही से fill कर ले टेक आप का पैसा आप के बैंक में सही सलामत पहुच सके. यदि आप का पैसा जारी होने के बाद भी payment receive नहीं कर पाये है तो आप यह form भरकर re-issue करवाने की request डाल सकते हैं। मैं आशा करता हूं कि इस post ने AdSense India Payments से जुड़े सभी सवालो के जवाब दे दिए होगें। लेकिन फिर भी आपकों कोई question है तो comment कर पूछने के लिए स्वतंत्र है।
very good Jankari Google AdSense related yah Jankari bahut hi upyogi lagi aur lagbhag sabhi blogging karne walon ke liye yah Jankari bahut hi upyogi hogi is post ke liye bahut bahut dhanyvad
Thanks bhai
Achi information batayi sir aapne
very good information sir
[…] dosto aaj mai aap ko bataunga ki AdSense Policy Violations Error Solve ko kaise aap bahut hi asani ke sath solve karoge, dosto 2020 me hamare bahut sare dist aise hai […]
Bahut hi Achhi Jankari